भारतवर्ष से निराला कोई देश नहीं

0
51
भारतवर्ष से निराला कोई देश नहीं।
ऐसा आन बान वाला कोई देश नहीं ।।
हिमगिरी पहरी पहरा देता। मुकुट तुषार हृदय हर लेता ।
ऐसे ऊँचे पर्वत वाला कोई देश नहीं ।।१।।
गंगा यमुना सी सरिताएँ। निर्मल शीतल नीर बहाएँ ।
ऐसा मन भावन हरियाला कोई देश नहीं । । २॥

यह धरती हिन्दुस्तान की 👇 https://aryaveerdal.in/yah-dharti-hindustan-ki/

प्रिय बसन्त हेमन्त मनोरम । वर्षा शिशिर शीत और ग्रीष्म ।
ऐसी छः-छः ऋतुओं वाला कोई देश नहीं ।। ३।।
जन्मे जहाँ प्रताप शिवाजी। दयानन्द गाँधी नेताजी ।
ऐसा लाल बहादुर वाला कोई देश नहीं । । ४ । ।
जग में ज्ञान ‘प्रकाश’ किया है। पीड़ित जन को शरण लिया है।
ऐसा सत्य धर्म वाला कोई देश नहीं । । ५ ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here