सर्व साधारण सूचना । (आर्यवीर / वीरांगना युवा चरित्र निर्माण व्यायाम प्रशिक्षण योग शिविर एवं ऋग्वेद पारायण महायज्ञ)
समस्त ग्रामवासी / नगर वासियों को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक:- 04. 05.2023 से दिनांक:- 08.052023 तक स्थान सिद्ध आश्रम छदामीपुरा, ग्राम पंचायत- चचिहा में निशुल्क योग शिविर का आयोजन, गुजरात से पधारे आचार्य श्री राज किशोर जी, आचार्य श्री सहदेव जी आचार्य श्री युद्धवीर जी (मथुरा से स्वामी सर्वानन्द जी आदि प्रशिक्षकों के द्वारा किया जाएगा।

योग शिविर में ज्यादा से ज्यादा ग्राम वासी / नगरवासी प्रतिभाग कर योग करने का कष्ट करें।योग का समय सुबह प्रातः 05 बजे से 07 बजे तक शाम 05 बजे से 07 बजे तक।
सम्पर्क सूत्र- 8941970705, 7016162889
धन्यवाद
आयोजक – स्वामी श्री सर्वानन्द सरस्वती जी
प्रशिक्षक आचार्य- राजकिशोर जी
इन खबरों को भी पढ़ें।
आर्य वीर दल सोनीपत की ओर से युवाओं के लिए शिविर का आयोजन
आर्य वीर दल म.प्र. विदर्भ (प्रान्तीय स्तरीय) का शिविर, नारायणगढ़