आज जिला प्रतिनिधि सभा व आर्य वीर दल बागपत के संयुक्त तत्वाधान में सनबीम पब्लिक स्कूल दोघट में आर्य वीरांगना योग एवं चरित्र निर्माण शिविर का उद्घाटन किया गया. ध्वजारोहण जितेंद्र मलिक जिला पंचायत सदस्य वार्ड संख्या 7 तथा मनीष राणा प्रधान ग्राम पंचायत दाहा द्वारा किया गया. उद्घाटन समारोह का संचालन रामगोपाल आर्य, मंत्री आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया. सुप्रसिद्ध वैदिक विद्वान डॉ धीरज आर्य द्वारा बालिकाओं को शिविर का महत्व बताया गया किस प्रकार इस शिविर तस्वीर में आपको शारीरिक व्यायाम के साथ-साथ बौद्धिक आत्मज्ञान मैं वृद्धि की जाएगी और आत्मरक्षा के साधनों से संपन्न किया जाएगा.
ईश्वर आपके जीवन में विशेष परिवर्तन लाएगा जिससे आप जीवन में आने वाली चुनौतियों के लिए विशेष रूप से तैयार हो सके. कार्यक्रम में जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बागपत के प्रधान राजेंद्र आर्य, आर्य वीर दल के जिला संचालक यतेंद्र आर्य, आर्य प्रतिनिधि सभा के उप मंत्री रिपु दमन सिंह आर्य, वीरेंद्र आर्य, श्री पाल आर्य, योगेंद्र आर्य, ब्रह्मपाल सिंह, ओमवीर सिंह, गिरवर सिंह, यशपाल आर्य,मनोज आर्य, अनिरुद्ध आर्य आदि उपस्थित रहे.