आज दिनांक ९ जनवरी को वाराणसी महानगर के प्रबुद्ध जनों के सहयोग से ग्राम देवखत, नौगढ़, चंदौली और झुमरिया में वैदिक यज्ञ के उपरांत आदिवासी समुदाय के बीच अनाज, वस्त्र आदि का वितरण किया गया। दिनेश आर्य, वाराणसी ( उप प्रधान संचालक सार्वदेशिक आर्य वीर दल ) ने उन्हें शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा कि आप सभी अपने बच्चों को हर परिस्थिति में शिक्षित करें। मानवता के हित में आपस में जातिगत भेदभाव को दूर कर एक दूसरे का सहयोग करें। राष्ट्रीय हित में हर कार्य करने का संकल्प लें। शराब आदि नशे से दूर रहें। *विशेष सहयोग -* १) धीरज शर्मा महादेव हैण्डलूम हाऊस गौदोलिया वाराणसी।२) अमित कुमार , तेलियाबाग, वाराणसी एवं उनके मित्रों द्वारा अनाज का सहयोग।३) गौरव आर्य,संगम फार्मास्युटिकल, लंका वाराणसी।🙏🙏🌻🌻🌹🌹🌻🌻🙏🙏