सभी आर्य वीरों को नमस्तेआप सभी को सूचित किया जाता है कि शाखा नायक श्रेणी का प्रशिक्षण शिविर दिनांक 24-31 दिसंबर 22 को ऋषि उद्यान अजमेर में आयोजित किया जाएगा ।
शिविर की विशेषता :-
1- शिविर सार्वदेशिक आर्य वीर दल के अध्यक्ष स्वामी देवव्रत जी सरस्वती के पावन सानिध्य में आयोजित होगा । इसमें राष्ट्रीय स्तर के शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
2- जिन युवाओं ने आर्य वीर दल का एक शिविर ( आर्य वीर श्रेणी)का प्रशिक्षण प्राप्त किया है वे ही इस शिविर में भाग लेने के पात्र होंगे । नये आर्य वीर भाग नहीं ले सकते हैं।
3- शिविर में सहयोग राशि 700 रुपए रहेगी।
4- सभी को गणवेश में रहना अनिवार्य होगा । गणवेश यदि उपलब्ध नहीं है तो शिविर स्थल पर मिलेगी।
5- इस शिविर में सैनिक शिक्षा का विशेष प्रशिक्षण होगा।
6- जो शिविर में भाग लेना चाहते हैं वे वे व्यायाम का अभ्यास करें व प्रथम वर्ष का पाठ्यक्रम याद करें । जिससे शिविर में प्रशिक्षण के दौरान परेशानी नहीं होगी।
7- शिविर स्थल पर 24 को रात्रि तक आना अनिवार्य है।
8- शिविर में भाग लेने वाले आर्य वीर अपनी आने की सूचना श्री भागचंद जी आर्य को 8005960428 पर अवश्य देवें ।
धन्यवाद । भवदेव शास्त्री
प्रान्तीय संचालक
आर्य वीर दल राजस्थान
इसे भी पढ़ें।
आर्यवीर वीरांगना दल प्रशिक्षण शिविर टंकारा गुजरात
आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर वेद वेदांग विद्यापीठ गुरुकुल धनपतगंज