आर्य वीर दल शाखा नायक प्रशिक्षण शिविर।

0
160

सभी आर्य वीरों को नमस्तेआप सभी को सूचित किया जाता है कि शाखा नायक श्रेणी का प्रशिक्षण शिविर दिनांक 24-31 दिसंबर 22 को ऋषि उद्यान अजमेर में आयोजित किया जाएगा ।

शिविर की विशेषता :-

1- शिविर सार्वदेशिक आर्य वीर दल के अध्यक्ष स्वामी देवव्रत जी सरस्वती के पावन सानिध्य में आयोजित होगा । इसमें राष्ट्रीय स्तर के शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

2- जिन युवाओं ने आर्य वीर दल का एक शिविर ( आर्य वीर श्रेणी)का प्रशिक्षण प्राप्त किया है वे ही इस शिविर में भाग लेने के पात्र होंगे । नये आर्य वीर भाग नहीं ले सकते हैं।

3- शिविर में सहयोग राशि 700 रुपए रहेगी।

4- सभी को गणवेश में रहना अनिवार्य होगा । गणवेश यदि उपलब्ध नहीं है तो शिविर स्थल पर मिलेगी।

5- इस शिविर में सैनिक शिक्षा का विशेष प्रशिक्षण होगा।

6- जो शिविर में भाग लेना चाहते हैं वे वे व्यायाम का अभ्यास करें व प्रथम वर्ष का पाठ्यक्रम याद करें । जिससे शिविर में प्रशिक्षण के दौरान परेशानी नहीं होगी।

7- शिविर स्थल पर 24 को रात्रि तक आना अनिवार्य है।

8- शिविर में भाग लेने वाले आर्य वीर अपनी आने की सूचना श्री भागचंद जी आर्य को 8005960428 पर अवश्य देवें ।

धन्यवाद । भवदेव शास्त्री

प्रान्तीय संचालक

आर्य वीर दल राजस्थान

इसे भी पढ़ें।

आर्यवीर वीरांगना दल प्रशिक्षण शिविर टंकारा गुजरात

आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर वेद वेदांग विद्यापीठ गुरुकुल धनपतगंज

आर्य वीरो एवं कार्यकर्ताओं के लिए नवंबर दिसंबर का निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here