- स्थान– गुरुकुल दयानंद सेवाश्रम वेद मंदिर राठौड़ा
- शुभारंभ – 1 जून 2023
- समापन – दिनांक 7 जून 2023 को प्रातः 8:00 बजे
- अध्यक्षता – श्री गंगाराम आर्य
- संचालन – आचार्य श्री युद्धवीर सिंह
- व्यायाम शिक्षक – कृष्ण मुरारी
भव्य समापन समारोह
आर्य वीर दल जनपद रामपुर उ. प्र. गुरुकुल दयानंद सेवाश्रम वेद मंदिर राठौड़ा के प्रांगण में सात दिवसीय आर्य वीर दल शिविर का दीक्षांत समारोह संपन्न आज दिनांक 7 जून 2023 को प्रातः 8:00 बजे से वैदिक यज्ञ के उपरांत श्री गंगाराम आर्य की अध्यक्षता एवं आचार्य श्री युद्धवीर सिंह के संचालन में गुरुकुल के प्रांगण में दिनांक 1 जून 2023 से 7 जून 2023 तक चल रहे आर्य वीर दल शिविर का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस सात दिवसीय शिविर में आचार्य श्री युद्धवीर सिंह आर्य एवं आचार्य श्री हरीशचंद्र आर्य तथा व्यायाम शिक्षक कृष्ण मुरारी आर्य के निर्देशन में 50 आर्य वीर शिक्षार्थियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम आर्य वीर शिक्षार्थियों द्वारा सीखें गए कार्यक्रम योग, व्यायाम आदि का प्रदर्शन किया गया एवं प्रातः स्मरण एवं संध्योपासना, प्रार्थना उपासना आदि मंत्रों का उच्चारण करके दिखाया तथा आर्य वीरों द्वारा वक्तव्य और भजन भी प्रस्तुत किए गए। दीक्षांत समारोह में पधारे हुए अतिथियों द्वारा आर्य वीर सैनिक शिक्षार्थियों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया गया तथा यह भी बताया गया कि आप लोगों ने 1 सप्ताह में जो कुछ सीखा है उसका प्रयोग अपने जीवन में समाज सेवा और देश सेवा तथा मानव उत्थान में करें क्योंकि मानव जीवन एक अनमोल जीवन है इसलिए इससे मनुष्य जीवन को व्यर्थ में न गंवाए। सर्वप्रथम आप सब इस प्रकार के शिविरों में बीच-बीच भाग लेते रहें और ज्ञान प्राप्त करते हुए ज्ञान का भंडार अर्थात विद्वान बनने की कोशिश करें तथा इस शिविर में जो आपने संस्कार सीखें हैं उन संस्कारों का अपने घर में, अपने गांव में, अपने देश और समाज में प्रयोग करते हुए सेवा कार्य प्रारंभ करें जिससे कि आपका भी भला हो आपके माता-पिता का नाम भी रोशन हो और समाज को भी आपका उपकार मिल सके।

आर्य वीर दल के जिला संचालक श्री ओमवीर सिंह वैदिक द्वारा अपने वक्तव्य में बताया गया कि संस्कार मनुष्य का आभूषण होता है संस्कारों से हमें नमन करने, नतमस्तक होने तथा झुकने की आदत बनती है इसलिए हमेशा अपने घर में समाज में और देश में अपने बड़ों का आदर और सत्कार करते रहें । यह भी सब जानते हैं परमपिता परमात्मा को हमने इन आंखों से नहीं देखा लेकिन परमपिता परमात्मा के प्रतिनिधि के रूप में हमारे घर में हमारे माता पिता विद्यमान हैं हम उनकी सेवा सत्कार करते हुए अपने मनुष्य रूपी अमूल्य जीवन को सफल बनाएं तत्पश्चात सर्वश्री मित्र लाल आर्य, प्रेम प्रकाश आर्य, थान सिंह आर्य, डॉक्टर बुद्धसेन आर्य, हरिदत्त कर्मठ, सोमपाल सिंह आर्य, सुरेश कुमार गुप्ता, अनोखेलाल आर्य आदि द्वारा वक्तव्य दिया गया। सभा के अंत में सभाध्यक्ष श्री गंगाराम आर्य प्रधान आर्य प्रतिनिधि सभा जनपद रामपुर द्वारा सभी उपस्थित जनों एवं आर्यवीर सैनिकों को शुभकामनाएं और शुभ आशीर्वाद प्रेषित करते हुए आज के दीक्षांत समारोह के समापन की घोषणा की गई तत्पश्चात ध्वज गान के उपरांत समापन किया गया तथा प्रसाद वितरण भी किया गया। धन्यवाद। ओमवीर सिंह वैदिक (जिला-संचालक) मित्र लाल आर्य (शिविर-अध्यक्ष) प्रेम प्रकाश आर्य (शिविर- व्यवस्थापक) ।