गुजरात आर्य वीर दल शिविर का उद्घाटन 2021

0
65

*आर्य वीर दल शिविर का शुभारंभ* गुजरात प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा एवं बृहद् सौराष्ट्र आर्य प्रादेशिक सभा के संयुक्त तत्वावधान में आर्य समाज टंकारा के प्रबल पुरुषार्थ से महर्षि दयानंद स्मारक ट्रस्ट टंकारा में मंगलवार को  दिनांक 9-11-2021 से 16 – 11 – 2021 तक चलने वाले आर्य वीर दल शिविर का उद्घाटन किया गया । जिसमें राजकोट , अहमदाबाद , आणंद , जुनागढ , टंकारा , सुरेंद्रनगर , आदि स्थानों से160शिविरार्थी भाग ले रहे हैं ।           यह शिविर *स्वामी* *शान्तानन्द सरस्वती* की अध्यक्षता में एवं श्री *देवजी भाई* के संयोजकत्व में तथा श्री *अशोक भाई परमार* जी , श्री *प्रवीण ठाकर जी ,* आदि बौद्धिक शिक्षकों के सहयोग से तथा आर्य समाज टंकारा के *पंडित सुभाष शास्त्री जी* आर्य समाज ओढव के पंडित श्री *चंद्र प्रसाद जी* तथा धांगध्रा से श्री *लालजी भाई* , भावनगर से श्री हिरेन भाई आदि व्यायाम शिक्षकों के शारिरिक प्रशिक्षण में  ध्वजारोहण कर  शिविर का शुभारंभ हुआ है । आज के उद्घाटन समारोह के अध्यक्ष सौराष्ट्र सभा के मंत्री श्री *अशोक* *भाई परमार रहे* । साथ ही आचार्य *रामदेव जी , आचार्य आर्य बंधु* जी , *आचार्य कृष्ण देव जी* आदि विद्वानों ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से मंच को सुशोभित किया ।इस शिविर के मुख्य दाता श्री *मावजी भाई टंकारा हैं* साथ ही श्री *सुरेश चंद्र आर्य प्रधान* सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा ने21000/- का सहयोग प्रदान किया है , आर्य समाज जामनगर की ओर से 11000/- का विशेष सहयोग तथा एक दिवसीय भोजन दाता के रूप में आर्य समाज आणंद , आर्य वन विकास फार्म ट्रस्ट के प्रमुख श्री *मनसुख* *भाई जी* , आर्य समाज गांधी धाम के पूर्व प्रमुख श्री *पुरुषोत्तम भाई* पटेल जी , आर्य फार्म शिरवा मांडवी कच्छ के श्री *लखमशी भाई वाडिया*  सौजन्य से यह इस शिविर का आयोजन हुआ है । जिसमें स्मृति शेष श्री *हसमुख* *भाई परमार के सुपुत्रों के द्वारा* सभी शिविरार्थियों को शिविर गणवेश प्रदान किया जा रहा है ।सभी दानदाताओं एवं सहयोगियों के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करते हुए शिविर की सफलता हेतु ईश्वर से प्रार्थना है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here