दीपावली के अवसर पर आर्य वीर दल अजमेर के द्वारा यज्ञ एवं व्यायाम प्रदर्शन

0
87

आर्यवीर दल की ओर से दीपावली पर्व पर देव जी के मंदिर ग्राम कायड़ अजमेर में श्री लक्ष्मी यज्ञ किया गया, जिला संचालक विश्वास पारीक ने बताया कि इस अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम सायंकाल 4:00 बजे हुआ तथा श्री लक्ष्मी यज्ञ आर्यवीर दल राजस्थान के प्रांतीय संचालक श्री भवदेव शास्त्री के ब्रह्मत्व में हुआ। इस अवसर पर समस्त ग्राम वासियों को प्रांतीय संचालक के द्वारा दीपावली के वैदिक महत्व को बताते हुए कहा कि हमें पर्वों का महत्व समझ कर के सही विधि से पर्वों को मनाना चाहिए। दीपावली के दिन ही महर्षि दयानन्द का निर्वाण हुआ था, दीपावली बुराई को छोड़ने का पर्व है प्रकाश और ज्ञान को अपनाने का पर्व है अपने बच्चों अपने परिवारजनों सभी को हमें स्वावलंबी एवं आत्म रक्षा करने के योग्य बनाना चाहिए तथा आर्यवीर दल की स्थानीय शाखा में अपने बच्चों को संस्कारित होने के लिए अवश्य भेजना चाहिए। सह जिला मंत्री आचार्य हेमन्त ने बताया कि इस अवसर पर देश भक्ति गीत एवं भजन भी हुए एवं मुख्य कार्यक्रम के रूप में आर्यवीर एवं वीरांगनाओं द्वारा भव्य व्यायाम प्रदर्शन जिसमें विशेष मानव पुल का भी निर्माण किया गया तथा छात्र बल प्रदर्शन किया गया प्रसाद एवं शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में मंदिर समिति के युवाओं की भागीदारी से यह कार्यक्रम भव्य हुआ जिसमें दीपक मेघवंशी रामराज राजूआदि सम्मिलित थे, संगठन के शिक्षकों में प्रणव आर्य, मानसिंह, पूजा रावत आदि सम्मिलित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here