आगामी चरित्र निर्माण एवं आर्यवीर वीरांगना दल प्रशिक्षण शिविर मधुबनी बिहार

0
99

🏀🥎🏀ओ३म्🏀🥎🏀
आर्य समाज मंदिर मधुबनी
वेद कथा यज्ञ
दिनांक 11 से 13 दिसम्बर 2021
आगंतुक विद्वान –
1 मुनि श्री सत्यजीत जी रोजड़ , गुजरात ।
2 मुनि श्री मति ऋतमा जी रोजड़ गुजरात ।
3 पण्डित श्री सुमन कुमार झा जी दिल्ली
दैनिक कार्यक्रम –
प्रातः 5 से 7 – योग साधना ।
प्रातः 8 से 11 यज्ञ हवन , भजन एवं प्रवचन ।
अपराह्न 2 से 5 – वेद कथा ।
रात्रि 7 से 10 भजन, प्रवचन एवं शंका समाधान । वेद से संबंधित किसी भी शंका को लिखित रूप से आप पूछ सकते हैं ।
आर्य समाज मंदिर मधुबनी का आगामी कार्यक्रम –
1 – बालिका चरित्र निर्माण प्रशिक्षण शिविर । मई 2022 केवल 11 से 19 वर्ष की बालिकाओं हेतु महिला प्रशिक्षिका द्वारा ।
2 – बालक चरित्र निर्माण प्रशिक्षण शिविर । जून 2022 केवल 11 से 19 वर्ष के बालकों हेतु । पुरुष प्रशिक्षक द्वारा ।
3 – दम्पत्ति व्यवहार प्रशिक्षण शिविर । अप्रैल 2022 योग्य गृहस्थ विद्वान् द्वारा ।
क्रियात्मक योग साधना प्रशिक्षण शिविर मार्च 2022 ।
4 – संस्कृत संभाषण शिविर । फरवरी 2022 ।
5 – महापुरुष स्मृति दिवस । समय समय पर।
6 – अध्यात्म शिविर । जनवरी 2022 बुजुर्ग महिला एवं पुरुष हेतु ।
7 – संध्या – यज्ञ – हवन प्रशिक्षण शिविर । जुलाई 2022 ।
8 – ध्यान प्रशिक्षण शिविर अगस्त 2022
9 – आर्यवीर प्रशिक्षण शिविर । 18 वर्ष से अधिक के युवकों हेतु । सितम्बर 2022 ।
10 – आर्य वीरांगना प्रशिक्षण शिविर । 18 वर्ष से अधिक के युवतियों हेतु अक्टूबर 2022 ।
11 – किशोर प्रशिक्षण शिविर । नवम्बर 2022 । केवल दस वर्ष तक के बच्चों हेतु ।
12 – किशोरी प्रशिक्षण शिविर । दिसम्बर 2022 । केवल दस वर्ष तक के बच्चियों हेतु।
आप से सादर प्रार्थना है कि आने वाले वेद कथा यज्ञ में भाग लेकर पुण्य के भागी बनें तथा आगामी वर्ष के सभी कार्यक्रमों में अपने परिवार के सदस्यों को शामिल होने का अवसर प्रदान कर स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने की कृपा करें ।
निवेदक
सुशील
मंत्री
जिला आर्य समाज मंदिर मधुबनी बिहार ।
सम्पर्क सूत्र – 8809852187/6205967957

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here