आर्ष गुरुकुल महाविद्यालय ग्राम बैरागढ़ बैरसिया जिला भोपाल की ओर से हॉलैंड से पधारी माताजी श्रीमती चंद्रकाली सिंह जी का किया गया भव्य स्वागत

0
29

आर्ष गुरुकुल महाविद्यालय ग्राम बैरागढ़ भोपाल में हॉलैंड से पधारी माताजी श्रीमती *चंद्रकाली सिंह जी का आर्ष गुरुकुल महाविद्यालय ग्राम बैरागढ़ बैरसिया जिला भोपाल की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। साथ ही वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया* कार्यक्रम में उपस्थित गुरुकुल के संचालक आचार्य जीवन प्रकाश जी, पुरोहित संदीप जी आर्य जिला अध्यक्ष आर्य वीर दल जिला सीहोर आचार्य विजय राठौर प्रांतीय प्रचार मंत्री आर्य वीर दल मध्य प्रदेश एवं विदर्भ आचार्य कृष्ण पाल शास्त्रीय गुरुकुल के सभी ब्रह्मचारी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

मिशनरी भाव से कार्य करने वाली माताजी ने वैदिक धर्म आर्य संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु कटिबंध और वह इस कार्य में लगी हुई है आर्ष गुरुकुल महाविद्यालय ग्राम बैरागढ़ बेरसिया भोपाल की ओर से एवं आर्य समाज लोधी मोहल्ला गंज सीहोर की ओर से भी *उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

धन्य है माताजी* जो इतनी उम्र होने के बाद भी इस कार्य में लगी हुई है *हम सभी को मिलकर के इसी प्रकार से माताजी से प्रेरणा लेना चाहिए

हम सभी को वैदिक धर्म का प्रचार-प्रसार विस्तार करना है तभी हम अपनी संस्कृति को बचा सकते है।

आचार्य विजय राठौर प्रांतीय प्रचार मंत्री आर्य वीर दल मध्य प्रदेश एवं विदर्भ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here