अपने ‘सहयोग’ को बनाएं किसी की मुस्कान आर्य वीर दल, गोरखपुर

0
83

सर्वविदित है कि आर्य समाज के कार्य देश विदेश में संचालित है कुछ कार्य नितान्त आदिवासी क्षेत्रों में संचालित है , उन क्षेत्रों में कार्य करते हुए देश में व्याप्त गरीबी को निकटता से देखने का अवसर मिला , महसूस हुआ की अभी देश की तस्वीर बदलने में | समय लगेगा । परन्तु इसमें हम सब मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं यही सोचकर आर्य समाज का युथविंग महर्षि दयानन्द सरस्वती की प्रेरणा से “ सहयोग ” नामक योजना आरम्भ की है , आर्य वीर दल , गोरखपुर पहल “ सहयोग ” वस्त्रों के आधारभूत आवश्यक की पूर्ति व शिक्षा के मूलमंत्र अधिकार के लक्ष्य के प्राप्ति हेतु प्रयासरत है , इस प्रयास व महत लक्ष्य की | पूर्ति हेतू आपके संचालन में समाजिक सेवा में सेवारत आर्य वीर दल के सदस्य व स्थानीय निवासी अपने परिवार के किसी भी | सदस्य के वह वस्त्र जो उपयोगी है किन्तु किसी कारण से वह आपके उपयोग में नहीं आ रहे हैं तथा वह पुस्तकें जो पाठ्यक्रम ( कोर्स ) पूरा कर लेने के पश्चात अब किसी अन्य किसी जरूरत मंद छात्र के शिक्षा में सहयोगी हो सकती है , को सहयोग के माध्यम से जरूरत मंद व्यक्ति तक पहुँचा सकते है । आपके द्वारा संचालित आर्य वीर दल ऐसे वस्त्रों , जूतों , खिलौनों अथवा पुस्तकों को ” सहयोग ” की सहयोगिक संस्था बनकर 27 ‘ क्लाथ बाक्स ” स्थापित कर एकत्रित कर सकती है , पश्चात “ सहयोग ” आपके सहयोग से एकत्रित वस्त्र , जूते , खिलौने | पुस्तकें एवं वह सभी वस्तुऐं जो आपके लिए अनुपयोगी है किन्तु किसी दूसरे को सहयोग दें सकतें हैं को सहयोगी आर्य वीर दल इसको संकलित कर , छाटकर , पैककर क्षेत्र के अनेक ग्राम सभा में जरूरत मंदों को आर्य वीर दल के माध्यम से जरूरतमंदों तक | पहुँचाने का कार्य निष्पादित करेगी “ सहयोग ” के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु मो०- 9839323784 पर सम्पर्क कर सकते हैं यह कार्य जिला के सभी आर्य समाज के सहयोग से यह कार्य संचालित किया जाता है । आयोजक आर्य वीर दल , गोरखपुर कार्यालय – शहीद नगर , शहीद स्मारक रोड , चौरी चौरा , गोरखपुर सहयोग के पदाधिकारी विश्वजीत जी ( जिला संचालक -आर्यवीर दल गोरखपुर मो०- 9452685148 , विरेन्द्र जी ( नगर प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ , चौरी चौरा ) मो०-6390554020 प्रमोद जी ( संगठन मंत्री – जिला आर्य प्र ० सभा , गोरखपुर मो०- 9235658117 , घनश्याम जी ( निर्मल योग आश्रम , चौरा ) मो०- 9453737155 विट्टू जी समाजसेवी ( सोनबरसा , गोरखपुर ) मो०- 9519299775 , सुरज जी समाजसेवी ( फुटहवाइनार ) मो०- 7897903880 सचिन जी समाजसेवी ( सरदारनगर ) मो०- 8574938232 , करन जी समाजसेवी ( मुण्डेरा बाजार , , चौरी चौरा ) मो०- 9120975351

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here