अनुशासन का पालन करना

0
158

अनुशासन का पालन करना,

जीवन पथ पर आगे बढ़ना ।

अनुशासन को हम अपनायें,

आलस निद्रा दूर भगायें ।।

माता-पिता की आज्ञा माने,

नहीं बनाए झूठे बहाने ।

हंसते-हंसते काम करेंगे,

उनका रोशन नाम करेंगे ।।

कठिन काम से नहीं घबराए,

आगे आगे कदम बढ़ाए।

नहीं संकोच काम से होवें,

करें परिश्रम सुख से सोंवें।।

गुरु अपनों की सेवा करना,

उन्नत होवे जीवन अपना ।

समय ना अपना व्यर्थ गंवायें,

विद्या बल बुद्धि को बढ़ायें।।

इन खबरों को भी पढ़ें।

भाषण एवं गीत प्रतियोगिता

संगीत की शाम महर्षि के नाम

काम करेंगे मिलकर सारे,

पूरण हो उद्देश्य हमारे।

उन्नत होवे देश हमारा,

हम सबको प्राणों से प्यारा।।

अपने आप अनुशासन पालें,

दिनचर्या का नियम बनालें ।

गया समय जो हाथ ना आये,

क्या होता पीछे पछतावे।।

लेखक – डॉ. स्वामी देवव्रत सरस्वती

इन खबरों को भी पढ़ें।

आर्य वीर दल संभागीय प्रशिक्षण शिविर महाराजपुर मध्य प्रदेश

आर्य वीर योग एवं चरित्र निर्माण प्रान्तीय शिविर

आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर बागपत

आर्य वीर दल पश्चिमी उत्तर प्रदेश सरस्वती प्रान्तीय शिविर 2023

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here