19 दिसंबर पंडित राम प्रसाद बिस्मिल बलिदान दिवस

0
100

ओ३म् नमस्ते जी 19 दिसंबर पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के बलिदान दिवस के अवसर पर गोरखपुर जेल पर भव्य यज्ञ एवं आर्य वीर दल बस्ती द्वारा शौर्य प्रदर्शन। जिला के प्रतिनिधि सभा गोरखपुर के तत्वाधान में यज्ञ का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें गोरखपुर जेल के जेलर मुख्य यजमान रहे उपस्थित कई आर्य समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य लोगों ने आहुतियां प्रदान की।

आचार्य देवव्रत आर्य मंडल प्रभारी बस्ती के नेतृत्व में आर्य वीर दल बस्ती एवं संत कबीर नगर के 40 आर्य वीरों ने सर्वांग सुंदर सूर्य नमस्कार भूमि नमस्कार न्यू धम लाठी सहित विभिन्न कला कौशल का प्रदर्शन किया उपस्थित युवाओं आर्य जनों एवं विभिन्न संगठनों से आए लोगों में रोचक एवं रचनात्मक कार्यक्रम देखकर उत्साह का संचार हुआ।

आर्य वीर दल को गोरखपुर मंडल में प्रचारित प्रसारित करने के लिए गोरखपुर मंडल संचालक प्रमोद आर्य एवं जिला संचालक विश्वजीत आर्य ने आवासी एवं गैर आवासीय शिविरों का संकल्प लिया।

जेल प्रशासन द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई जिसमें लोगों ने स्वादिष्ट खिचड़ी रोटी गुड़ का लाभ लिया इस अवसर पर जिला प्रतिनिधि सभा के प्रधान वानप्रस्थी मंगल मुनि जी ने सब का आभार व्यक्त किया।शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले। वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा।।

इसे भी पढ़ें।

मुरादाबाद में आर्य वीर महासम्मेलन में नशामुक्ति पर बोले- योग गुरु बाबा रामदेव

आर्य समाज लोधी मोहल्ला गंज सीहोर एवं आर्य वीरदल जिला सीहोर द्वारा विशाल शोभा यात्रा सीहोर

आर्य समाज सूरजमल विहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here