आर्य वीर योग एवं चरित्र निर्माण प्रान्तीय शिविर

0
107

योग एवं चरित्र निर्माण प्रान्तीय शिविर :-

हमारा उद्देश्य संस्कृति रक्षा शक्ति सञ्चय, सेवाभाव समय आ गया आर्य वीरों वैदिक नाद बजाने का संस्कृति रक्षा शक्ति संञ्चय, सेवा भाव बढाने का ।

आयोजक : जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बागपत

राष्ट्र प्रेमी सज्जनों,आपको यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बागपत के द्वारा आर्य वीर व आर्य वीरांगना योग एवं चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

शिविर में बालकों व बालिकाओं की शारीरिक उन्नति के लिये योग, व्यायाम, आसन, प्राणायाम, जडों कराटे, लाठी, तलवार, भाला, नानचाकू, क्षरिका, शूटिंग के साथ आत्मिक उन्नति, बौद्धिक ज्ञान, नैतिक शिक्षा, संध्या, यज्ञ, सुसंस्कार एवं सामाजिक उन्नति के लिये सेवा भाव आपसी सहयोग, अनुशासन, भाईचारा व छुआ-छूत पाखण्ड आदि बुराई को दूर करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

अतः आप इस राष्ट्र निर्माण के कार्य में अपना सात्विक सहयोग प्रदान करें। बालकों एवं बालिकाओं को शिविर में भाग लेने के लिये प्रेरित करें।

शिविर पंजीकरण शुल्क 200/- रुपये

आर्य वीर शिविर :-

3 जून से 9 जून 2023 शिविर में लायें दो सफेद सँडो बनियान सफेद जूते, सफेद शर्ट या टी शर्ट, मच्छरदानी तेल, साबुन, मंजन, बेडसीट, गिलास, चादर खाकी नेकर, दैनिक प्रयोग की वस्तुएँ।

आर्य वीरांगना शिविर :-

10 जून से 16 जून 2023शिविर में लायें सफेद सूट-सलवार, नारंगी चुन्नी, साबुन, तेल, गिलास, मंजन, बैडसीट, चादर, मच्छरदानी, दैनिक प्रयोग की वस्तुएँ।

समापन समारोह :-

• विशेष व्यायाम प्रदर्शन, समय प्रातः 8:00 बजे

शिविर में क्या ना लायें :-

• मोबाईल, अंगठी, घड़ी, चैन, ब्लटथ, कीमती सामान, अधिक रुपये ।

नोट- बालकों एवं बालिकाओं से मिलने का समय दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक केवल माता-पिता

शिविर स्थल :- चौ० केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल, कोताना रोड, बड़ौत (बागपत)

निवेदक :- जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बागपत व समस्त आर्य समाज

इन खबरों को भी पढ़ें।

आर्य वीर दल शिबीराचा मोठ्या उत्साहात समारोप

आर्य वीर दल म.प्र. विदर्भ (प्रान्तीय स्तरीय) का शिविर, नारायणगढ़

आर्य वीर / वीरांगना युवा चरित्र निर्माण व्यायाम प्रशिक्षण योग शिविर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here