*श्री शमशेर सिंह आर्य* जी को आर्य वीर दल, *जीन्द* का *मण्डलपति* बनाये जाने पर बहुत – 2 बधाई व शीर्ष नेतृत्व का आभार। विदित हो कि श्री *श्री शमशेर सिंह आर्य* जी लम्बे समय से आर्य वीर दल से जुड़े है व आर्य वीर दल के वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक भी है समय- 2 पर दल हो या फिर आर्य समाज सभी के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेते है व आर्थिक सहयोग भी करते है। आपने हरियाणा पुलिस से Sub- Inspector पद से स्वेच्छिक अवकाश लिया है व अब आर्य वीर दल में सक्रिय भूमिका निभाना चाहते है। मुझे आशा ही नही पूरा विश्वास है कि श्री *श्री शमशेर सिंह आर्य* जी के नेतृत्व में आर्य वीर दल *जीन्द* बुलन्दियों को छुऐ गा । धर्म वीर आर्य मन्त्री वेद प्रचार मण्डल कैथल (हरियाणा )
