महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200वीं जयंती के पावन अवसर पर आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश के आह्वान पर जिला आर्य प्रतिनिधि सभा एवं आर्य वीर दल, जनपद- सम्भल के संयुक्त तत्वावधान में 200 कुण्डीय महायज्ञ व्यायाम प्रदर्शन एवं ऋषि चर्चा सम्मेलन
दिनांक- 05 नबम्बर 2023, रविवार
स्थान- बाबूराम सिंह भाय सिंह डिग्री कालेज, बबराला (सम्भल)
मान्यवर,
आपको जानकर अत्यन्त हर्ष होगा कि एक ऐसे व्यक्तित्व जिनका पूरा जीवन ऐसे संघर्ष की कहानी है जिसने संसार के कल्याण के लिये 17 बार जहर पिया अज्ञान, अन्याय, अंधविश्वास, अधर्म, पाखण्ड के विरोधी, समग्र क्रान्ति के अग्रदूत, महिला, अनाथ, विधवा व दलितों के उद्धारक, स्वतन्त्रता सेनानियों के प्रेरणापुंज, आजादी का देवता, ईश्वरीय ज्ञान, वेदों को पुनः स्थापित करने वाला, संस्कृत व संस्कृति का ध्वजवाहक, युगद्रष्टा, अखण्ड ब्रह्मचारी आनंदकंद ऋषि दयानन्द की 200वीं पावन जयन्ती के शुभ अवसर पर आर्य वीर दल एवं जिला सभा जनपद सम्भल के तत्वावधान में दिनांक 05 नवम्बर 2023 दिन रविवार को आचार्य स्वदेश जी महाराज, मथुरा के पावन सानिध्य में 200 कुण्डीय यज्ञ, व्यायाम प्रदर्शन एवं ऋषि चर्चा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

अतः आप सभी महानुभाव सपरिवार इष्टमित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं कृपया कार्यक्रमानुसार पधार कर धर्मलाभ उठावें व वैदिक संस्कृति की रक्षा में अपना योगदान करें।
कार्यक्रम –
प्रातः : 9:00 से 10:30 तक महायज्ञ पूर्वान्ह 10:30 से 11:00 बजे तक
आर्य वीरों का भव्य व्यायाम एवं शक्ति प्रदर्शन 11:00 से 01:00 बजे तक
ऋषि चर्चा सम्मेलन दोपहर 01:00 बजे भोजन प्रसाद
नोट-
1- महायज्ञ में यजमान बनने हेतु अपना पंजीकरण 30 अक्टूबर 2023 तक अवश्य करायें।
2- कार्यक्रम की सफलता हेतु आप अपनी सामर्थ्यानुसार यज्ञ सामिग्री / भोजन सामग्री / सात्विक दान देकर पुण्य के भागी बनें।
3.यज्ञमान भारतीय वेशभूषा (पुरूष – सफेद वस्त्र व महिलाएं- पीले वस्त्र ) धारण कर समय से आने का कष्ट करें।
निवेदक –
आर्य वीर दल एवं आर्य प्रतिनिधि सभा, जनपद-सम्भल
संपर्क सूत्र -8958217005, 7505502031, 9627885570, 9719219828, 9837052941, 8958314300
आर्य वीर दल बढ़ेगा तो आर्य समाज बचेगा, आर्य समाज बचेगा तो देश बचेगा।