महर्षि दयानन्द सरस्वती की द्वितीय जन्म शताब्दी के उपलक्ष पर
केवल लड़कों के लिए – आत्मरक्षा के लिए जूडो-कराटे, लाठी चढना, स्वास्थ्य रक्षा के लिए व्यायाम-प्राणायाम, योग व ध्यान का प्रशिक्षण संस्कृति संरक्षण के लिए हवन, वैदिक निर्णयों द्वारा निर्णय व देशभक्त गीत प्रस्तुत किए जाएंगे।
दर्ज ग्रेडर राजू राम आर्य, महामंत्री, आर्य वीर दल राजस्थान-मुख्य शिक्षक श्री कौशल आर्य, हरियाणा-ज्ञात शिक्षक श्री भागचन्द आर्य, चालू
आवश्यक निर्देश-
आयु वर्ग 12 से 22 वर्ष, शिविर स्थल पर पहुंचें। –
शिविर काल में अभिभावक गणों का शिविरार्थियों से फोन पर बात करना तथा शिविरार्थियों का परिसर से बाहर जाना निषेद्ध है।
– कृपया अपने साथ किमती सामान, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि नहीं लें।
– किसी काम के साथ सफेद सेंडो बनियान/सफेद टी शर्ट, हाफ पेंट खाकी, नोट (थाली, कटोरी, चम्मच, चम्मच), दैनिक सामग्री, चद्दर, कंबल, पेन, पेंसिल, नोटबुक
सहयोगी संस्था- समस्त आर्य समाज, बीकानेर संभाग आदर्श विद्या मंदिर समिति, छतरगढ़
1 मई 2023 तक पंजीकरण करवाएं संपर्क करें- 9672997965 Google Pay
पंजीयन शुल्क रु.700/-
आयु वर्ग 12 से 22 वर्ष,
तत्वाधान – आर्यवीर दल राजस्थान
प्रान्तीय कार्यकर्ता श्री भवदेव शास्त्री 9001434484