ONLINE परीक्षा प्रतियोगिता
कनिष्ठ: 10वीं तक के विद्यार्थी
वरिष्ठ:- 11वीं से महाविद्यालय तक के विद्यार्थी
परीक्षा तिथि – रविवार, 27 अगस्त 2023
समय: 11:00 am से 11:40 am तक
पुरस्कार वितरण प्रत्येक वर्ग को
प्रथम – 5100
द्वितीय – 3100
तृतीय – 1500
10 उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 501 रुपए प्रत्येक को
परीक्षा के नियम
- परीक्षा ऑनलाइन होगा।
- पंजीकरण अनिवार्य ।
- परीक्षा 40 मिनट की होगी।
- परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे।
- परीक्षा की कोई निर्धारित पुस्तक नहीं है।
- परीक्षा की तैयारी Online Class के माध्यम से करें।
- पंजीकरण Link के माध्यम से ही होगा।
- पंजीकरण निःशुल्क है।
- एक ही परिवार से दो अथवा अधिक पुरस्कार प्राप्त होने की स्थिति में किसी एक को ही पुरस्कृत किया जाएगा।
- एक से अधिक परीक्षार्थी के समान अंक होने पर पूर्व प्रेषित (Submit) उत्तर पत्र को प्राथमिकता दी जाएगी।
- हमारे द्वारा पूर्व आयोजित परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त परीक्षार्थी पुरस्कार के अधिकारी नहीं होंगे। सफल होने पर उन्हें विशिष्ट स्वाध्यायशील के सम्मान पत्र से सम्मानित किया जाएगा।
- सीमित संख्या में परीक्षार्थी लिए जाएंगे।
- नेटवर्क सम्बन्धी समस्या हेतु परीक्षार्थी स्वयं उत्तरदायी रहेगा।
- निर्णायक मंडल का निर्णय सर्वमान्य रहेगा।
- पंजीकरण के उपरांत आपको Whatsapp group में जोड़ लिया जाएगा जहां भावी सूचनाएं प्राप्त होंगी।
- पुरस्कार की घोषणा 7 सितम्बर 2023 को Online की जाएगी।
- पंजीकरण की अन्तिम तिथि 20 अगस्त 2023 है।
- परीक्षार्थी वर्तमान में किसी विद्यालय, महाविद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें:-
9467842236 (समय : 10:00am से 4:00pm तक )
पंजीकरण फॉर्म हेतु के अन्दर Click करें
आयोजक- आर्यवीर दल सोनीपत

support us
support.us.@ybl
Yes
Arya Veer Dal
Arya virangna