फतेह नगर में सनवाड हाईवे चौकड़ी पर आर्यवीर दल उदयपुर संभाग व ग्रामवासियों के द्वारा आए हुए अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया, तत्पश्चात स्वामी भवन में स्वामी देवव्रत व अन्य अतिथियो का गणमान्य नागरिकों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर स्वामी देवव्रत ने अपने उद्बोधन में कहा कि संसार का उपकार करना इस समाज का मुख्य उद्देश्य है। अर्थात शारीरिक, आत्मिक और सामाजिक उन्नति करना है। इस पर स्वामी ने प्रकाश डाला तथा युवाओं को दुर्व्यसन से दूर रहने के साथ ही व्यायाम के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में रिटायर्ड थानाधिकारी कन्हैयालाल गुर्जर, जगदीश डांगी कीट की चौकी, लक्ष्मणसिंह सिसोदिया, अमरचंद जाट, , लोकेश आसरमा, सम्पत डगवाल, शम्भु लाल मेनारिया महूडा, बाबूलाल जीनगर, बाबूलाल रजक, सुनील आचार्य, ऋषभ जैन, कृतिन चौहान, अभय, निर्भय, शिव शंकर, योगेश आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन जीवनलाल आर्यवीर ने किया। शांति पाठ के बाद कार्यक्रम समापन हुआ।
इसे भी पढ़ें।
आर्य समाज लोधी मोहल्ला गंज सीहोर एवं आर्य वीरदल जिला सीहोर द्वारा विशाल शोभा यात्रा सीहोर