*डीएवी ग्रुप ऑफ स्कूल द्वारा आयोजित किया गया आर्य वीर दल शिविर चेन्नई* चेन्नई के गोपालपुरा में dav गर्ल स्कूल में आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया । यह प्रशिक्षण शिविर स्वामी देवव्रत सरस्वती जी के निर्देशन में 25 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक आयोजित हुआ ।आयोजक डॉ वर्तिका आर्य जी तथा पियूष आर्य जी की उपस्थिति में व्यायाम शिक्षक ज्ञानेश जी के द्वारा 70 आर्यवीर एवं 30 आर्य वीरांगना तथा 27 गुरुकुल के ब्रह्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
वीडियो को जरूर देखे।
इस प्रशिक्षण शिविर में सर्वांग सुंदर व्यायाम सूर्य नमस्कार भूमि नमस्कार दंड बैठक , लाठी, भाला, छुरी, आत्मरक्षा तथा आसन इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया।
इसे भी पढ़ें :- आर्य वीर दल आर्य पुरा के तत्वावधान में आयोजित आर्यवीर सम्मेलन 2022