आर्य वीरों के कुंभ का होगा भव्य आयोजन
महात्मा नारायण स्वामी की कर्मभूमि मुरादाबाद में आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश के द्वारा विशाल आर्य वीर दल महासम्मेलन का होगा आयोजन
चलो मुरादाबाद चलो मुरादाबाद का नारों से गूंजा उत्तर प्रदेश
आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में महात्मा नारायण स्वामी के पिचेत्तर वें निर्वांण दिवस पर आर्य वीर दल महासम्मेलन दिनांक चौदह से सोलह अक्टूबर 2022 को स्थान बुद्धि बिहार फेस -2 सर्किट हाउस के पीछे दिल्ली रोड मुरादाबाद में आयोजित होने जा रहा है जिससे आर्य वीर दल के प्रादेशिक पदाधिकारी लगातार मण्डल स्तर पर बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने की योजना बना रहे हैं दिनांक सात अगस्त को मुरादाबाद मण्डल की बैठक में पंकज आर्य ने कहा कि इस आर्य वीर महासम्मेलन में पूरे भारतवर्ष के आर्यवीरों को आमन्त्रण दिया जायेगा बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर आर्य ने कहा कि आज की भयावह परिस्थितियों को देखते हुए आर्य वीर दल को अपना शक्ति संचय से सेवा कार्य करते हुए संस्कृति रक्षा के संकल्प की हुंकार भरनी होगी जिसका शंखनाद आर्य वीर दल महासम्मेलन मुरादाबाद से होगा वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महामंत्री आचार्य जीवन सिंह ने कहा कि आर्य वीर दल बढ़ेगा तो आर्य समाज बचेगा, और आर्य समाज बचेगा तो देश बचेगा और बताया कि आर्य समाज की संतान रूपी आर्य वीर दल के सिपाहियों अपने सोये हुए शौर्य को पुनः जाग्रत कर समाज के शत्रु अज्ञान अन्याय अभाव, पाखण्ड आडम्बर को दूर कर वैदिक युग की स्थापना करनी होगी वहीं आर्य वीर दल के ज्ञानेंद्र आर्य गांधी ने मण्डल से पधारे आर्य वीर दल के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सम्मेलन युवाओं को नई दिशा और बिगड़ी हुई दशा बदलने का काम करेगा बैठक में महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी के सुझाव लिए गए बैठक का संचालन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मन्त्री रमेश चंद्र आर्य ने किया बैठक में लोकेश आर्य, अजब सिंह आर्य, डॉ अभय श्रोतिय, ज्योति वसु आर्य, हरिराम सिंह, जसवंत सिंह, करण आर्य, नीरज आर्य, ईश्वरी प्रसाद, विजेन्द्र सिंह, निर्मल आर्य, प्रीति आर्य, महावीर सिंह, सुभाष आर्य, भारत सिंह, राजवर्धन, रमाशंकर आर्य, ओमवीर सिंह, प्रभा आर्य, जयगोपाल आर्य, आशा जैमिनी, तथा मुरादाबाद की विभिन्न आर्य समाजों के पदाधिकारी एवं आर्य वीर दल मुरादाबाद मण्डल के सभी जनपदों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Sehore ke vibhinn kshetron mein aryaveerdal prashikshan shakha