आर्य वीरों के लिए कार्यक्रम

0
93

*ओ३म्*

⚔ *अस्माकं वीरा उत्तरे भवन्तु*⚔

 

*आर्य वीरों के लिए कार्यक्रम*

*जुलाई-अगस्त 2022*

प्रिय आर्य वीरों!

सप्रेम नमस्ते 🙏

 

इस वर्ष ग्रीष्मकालीन शिविरों में आप ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, इसके लिए आप सभी को हार्दिक बधाई। जिस उत्साह से आप सब ने सार्वदेशिक आर्य वीर दल का प्रशिक्षण लिया है, उसे निरंतर आगे बढ़ाने के लिए शाखा लगाना बहुत आवश्यक है। आप स्थानीय आर्य समाज, विद्यालय, मंदिर इत्यादि में प्रातः 5:30 से 6:30 बजे तक ध्वजगान, ध्वजारोहण, सर्वांग सुंदर व्यायाम, नमस्कार के व्यायाम, नियुद्ध खेल तथा सप्ताह में एक बार लाठी का अभ्यास करें। व्यायाम के पश्चात कुछ समय गायत्री मंत्र एवं संध्या के मंत्रों का पाठ करें और पश्चात ध्वजावतरण तथा ध्वजगान के साथ शाखा समाप्त करें। रविवार के दिन किसी विद्वान् या प्रतिष्ठित व्यक्ति को आमंत्रित कर उससे उपदेश सुनें अथवा स्थानीय आर्य समाज के सत्संग में सम्मिलित होवें।

*श्रावणी पर्व (रक्षाबंधन)*

यह हमारा सांस्कृतिक पर्व है इस दिन स्नान आदि से निवृत्त होकर यज्ञ करें और यज्ञोपवीत बदलें। जिनके पास यज्ञोपवीत नहीं है उन्हें यज्ञोपवीत लेने की प्रेरणा दें प्रतिदिन कुछ समय सत्यार्थ प्रकाश, महापुरुषों के जीवन चरित्र एवं आध्यात्मिक ग्रंथों का स्वाध्याय करें। अपनी गतिविधियों एवं कार्यक्रम की सूचना प्रांत के अधिकारियों को प्रतिमाह देते रहें और उनके दिशा निर्देश के अनुसार संगठन के कार्य को आगे बढ़ाएं।

*शुभकामनाओं सहित*

 

*सत्यवीर आर्य*

प्रधान संचालक

सार्वदेशिक आर्य वीर दल

*प्रवीण शास्त्री*

प्रधान व्यायाम शिक्षक

सार्वदेशिक आर्य वीर दल

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here