आर्यवीर / वीरांगना शिविर
शिविर संचालक : आचार्य संदीप आर्य, दर्शनाचार्य (सोनीपत)
गुरुवार 22 जून 2023 से रविवार 25 जून 2023 तक
स्थान: आर्य समाज प्रांगण, पॉकेट सी -7, सैक्टर-7, रोहिणी दिल्ली प्रदेश।
उद्घाटन – गुरुवार 22 जून 2023 प्रातः 7.30 बजे
समापन – रविवार 25 जून 2023 प्रात: 10.00 बजे
- विशेषताएँ
★ सुरक्षा उपाय का प्रशिक्षण
★ व्यायाम, आसन, प्राणायाम
★ संस्कारों की शिक्षा का महत्व
★ मानसिक बल व आत्मविश्वास बढ़ाने के उपाय
★ सफलता सूत्र का विधान ★ जीवन में धर्म का महत्व ★ ध्यान की वैदिक पद्धति
★ निर्भीकता, साहस आदि गुण प्राप्ति के क्रियात्मक उपाय ★ भारतीय संस्कृति का परिचय
शिविर के नियम
- # शिविरार्थी कक्षा 6 से 12 तक के होंगे।
- # शिविर में पूर्ण रूप से रहने के इच्छुक ही भाग लेवें और समय पर पहुँचे।
- # शिविर हेतु खाकी निक्कर, सफेद सेण्डो बनियान, सफेद जुराव व जूते, ओढ़ने व बिछाने की चादर
तथा कुर्ता पायजामा अवश्य साथ लाएँ ।
पंजीकरण शुल्क रुपये 100/- होगा ।