आर्य वीरदल, तेलंगाना एवं सामाजिक समरसता के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 200 वीं जयंती महोत्सव :-
दिनांक : 15.02.2023 बुधवार सायं 6.00 बजे स्थानः केशव मेमोरियल हाई स्कूल, हिमायतनगर रोड, अग्रवाल स्वीट्स के बाजू गली में.
ऋषि मुनियों की पुण्य भूमि भारत में महर्षि दयानंद सरस्वती जी का बहुआयामी व्यक्तित्व अनुपम, अद्वितीय, अविस्मरणीय, अजरामर था। सन 1824 में टंकारा, गुजरात में जन्में महर्षि का संपूर्ण जीवन मानव समाज के सर्वांगीण विकास और उत्थान के लिए समर्पित था।
समाज में प्रचलित अज्ञान, अन्याय एवं अभाव को दूर करने एवं सारे संसार में सत्य सनातन वैदिक धर्म की व्याप्ती के लिए सन् 1875 में सत्य सनातन की स्थापना की Back to Vedas कहते हुए ईश्वरीय ज्ञान वेद को सभी मनुष्यों के लिए उपलब्ध कराए आज संसार में प्रचलित सभी समस्याओं का एक मात्र समाधान वैदिक धर्म ही है का संदेश दिए।
महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 200वीं जयन्ती उत्सवों को देश-विदेशों में आयोजनों के क्रम का शुभारंभ भारत के यशस्वि प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा नई दिल्ली में 12 फरवरी 2023 को किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में अपने भाग्यनगर, हैदराबाद में महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 200वीं जयंती दिनांक 15.02.2023 बुधवार सायं 6.00 बजे केशव मेमोरियल हाई स्कूल, हिमायतनगर रोड, अग्रवाल स्वीट्स के बजू गली में आयोजन कर रहे हैं।

सभापति – श्री धर्मपाल आर्य
मुख्य अतिथि – डॉ. मसन चेन्नप्पा जी, Retired O.U
विशेष अतिथि गण – श्री प्रभाकर शर्मा जी अड्वोकेट, श्री भास्कर योगी जी, कवि व लेखक डॉ. वमशी तिलक, समरसता वैदिका राष्ट्र अध्यक्ष श्रीमति वैष्णवी देवी जी
सभी बन्धू एवं मित्रों से निवेदन करते हैं कि सपरिवार अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लीजिए।
Watch video –
निवेदक –
शिवाजी राव 9110347461
डॉ. धर्मतेज – 9848822381
हर्षवर्धन – 9246016789
नोट:- कार्यक्रम के पश्चात् भोजन की व्यवस्ता की गयी है।
Table of Contents
इसे भी पढ़ें।
योग्य आर्य वीर दल के व्यायाम शिक्षक की आवश्यकता
आर्य वीर दल ही क्यों ?
दही दही की कीमत
आर्य वीर दल के स्थापना दिवस पर निकाला गया विशाल पथ-संचलन आगर मध्य प्रदेश 2023