आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर वानप्रस्थ साधक आश्रम रोजड़

0
130

किशोरों व युवकों के लिये विशेष

आर्यवीर दल शिविर

आवश्यक सूचनाएं व नियमावली

वानप्रस्थ साधक आश्रम रोजड़ के तत्त्वावधान में आर्यवीर दल शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आर्यवीर दल शिविर रोजड़ में ७ से १४ मई २०२३ तक होगा। जिसमें १२ से २२ वर्ष वाले युवकों को प्रवेश दिया जायेगा।

1. शिविरार्थी की आयु १२ से २२ वर्ष ।

2. चाय, कॉफी, तम्बाकु आदि का सेवन वर्जित है।

3. शिविर में मोबाईल रखना मना है।

4. अनुशासन का पूर्ण पालन करना होगा।

5. निर्धारित शिविर शुल्क रु.२०० जमा कराना होगा।

6. किमती सामान साथ में न लायें।

7. निर्देशानुसार शिविर में आवश्यक वस्तु साथ में लानी होगी। (नहाने धोने का सामान, सफेद मोजे, सफेद केन्वास जूते, सफेद हाफ शर्ट, सफेद सेन्डो बनियान, खाकी चड्डी, ओढ़ने की चादर, नोटबुक, पेन)

8. शिविर के अन्त में मैदानी कार्य, लिखित, मौखिक परीक्षा ली जायेंगी। जिसमें उत्कृष्ट प्रतिभा वाले युवकों को पुरस्कृत किया जाएगा।

9. शिविरार्थी को ७ तारीख शाम ४ बजे तक शिविर स्थल पर पहुंचना होगा ।

10. शिविर समापन १४ तारीख दोपहर १ बजे होगा।श्री पंकज आर्य व श्री हरिओम् आर्य वरिष्ठ शिक्षक

मुनि सत्यजित् शिविर संयोजक शिविर शुल्क २००रु.कृपया निम्न बैंक खाते में जमा करें। नाम :- वानप्रस्थ साधक आश्रम, खाता क्र. 01790100006699 शाखा : बैंक ऑफ बड़ौदा, धनसुरा (जि. अरवल्ली) IFSC NO.BARBODHANSU

जमा की सूचना इस प्रकार दें शिविर शुल्क जमा की बैंक आदि की रसीद का चित्र इस id पर मेल कर दें-vaanaprastharojad@gmail.com या 09427059550 पर व्हाट्सएप कर दें या उसकी फोटोकॉपी आश्रम के पते पर डाक से भेज दें।वानप्रस्थ साधक आश्रम आर्यवन, रोजड़, पो- सागपुर, तहसील- तलोद, जि- साबरकांठा, 383307, मो- 9427059550

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here