👉सोनीपत शाखा के बच्चों ने आज रविवार के दिन यज्ञ किया।
👉आर्यवीर दल सोनीपत की दैनिक सायंकालीन शाखा आर्य समाज शान्ति नगर में व्यायाम शिक्षक कनिष्क आर्य द्वारा आयोजित होती है।आर्यवीर दल सोनीपत के बौद्धिक अध्यक्ष श्री हरिचन्द जी स्नेही की सन्निधि व आशीर्वचन आर्यवीरों पर बना रहता है।*
👉आज की शाखा में श्रेष्ठ आर्यवीरों को सम्मानित किया गया व बौद्धिक भी आचार्य संदीप आर्य जी के द्वारा दिया गया
👉आज आर्यवीर दल सोनीपत द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर महर्षि दयानन्द के जीवन व उनके द्वारा रचित पुस्तक व्यवहार भानु पर online परीक्षा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।इस परीक्षा में लगभग 1,000 प्रतिभागी पंजीकृत थे*