संभागीय आर्य वीर दल सम्मेलन उज्जैन

0
80

*संभागीय आर्य वीर दल सम्मेलन आर्य समाज मंदिर उज्जैन में संपन्न हुआ* आर्य वीर दल के पूर्व *प्रधान संचालक डॉ देवव्रत जी आचार्य* गुरुकुल गौतम नगर नई दिल्ली जिन्होंने *धनुर्विद्या में पीएचडी* की है अपने वक्तव्य में आचार्य जी ने कहा *श्रेष्ठ कर्मों को करने वाला ही सच्चा आर्यवीर है* आज सत्य सनातन वैदिक हिंदू धर्म के विरुद्ध अनेक विधर्मी शक्तियां सक्रिय होकर षड्यंत्र कर रही है आज हमें संस्कृति रक्षा के लिए शस्त्र व शास्त्र दोनों का समन्वय करना होगा परिवार माता पिता समाज व राष्ट्र के प्रति हमें अपने कर्तव्यों को निभाना होगा धर्म उस कर्तव्य कर्म का नाम है जो राज्य को सुख प्राप्त कराएं धर्म का प्रथम मूल आरोग्य है आलस्य अभाव दरिद्रता को त्याग कर जो पुरुषार्थी बने वही सच्चा आर्यवीर है जो आर्यवीर नित्य प्रति योग प्राणायाम यज्ञ संध्या नियमित रूप से करता है संयम से रहता है सदाचारी है उसके पास कभी रोग नहीं आते

उक्त विचारमुख्य अतिथि *होमगार्ड कमांडेंट संतोष कुमार जी* लक्ष्मीनारायण जी पाटीदार संचालन डॉ ललित नागर ने किया संभागीय गतिविधियों का प्रतिवेदन भैरव सिंह आर्य ने दिया उज्जैन जिले का प्रतिवेदन प्रताप सिंह आर्य ने दिया बैठक में उज्जैन संभाग के कई जिलों से प्रमुख आर्य वीर उपस्थित हुए !!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here