आर्य वीर दल समापन समारोह टंकारा गुजरात गुजरात

0
83

जैसे कि आप सबको विदित है विगत 9 से 16 नवम्बर 2021 का गुजरात आर्यवीरदल शिबिर का सोल्लोस से सम्पन्न हुआ
शिबिर में 163 शिबीरार्थी ने भाग लिया
10 शिबीरार्थी को नायक की उपाधि दी गई
जो अपने अपने क्षेत्र में अब दे नियमित शाखा लगायेंगे।
समापन समारोह की अध्यक्षता बृहद सौराष्ट्र आर्य प्रादेशिक सभा के प्रमुख श्री दीपक जी ठक्कर रहे व मुख्य अतिथि मवजीभाई आर्यविद्यालय के प्रमुख एवम साथमें सभा के मंत्री श्री अशोक परमार थे।
शिविरार्थियों ने विभिन्न विषयों का प्रदर्शन एवम वक्तव्य भी पेश किए।
सभा मंत्री ने अपने उदबोधन में 2022 की ग्रीष्म कालीन शिबिर की घोषणा की ,सभी प्रसन्न हो गए।
स्वामी शान्तानन्दजी ने सभी को बधाई दी एवम उत्साह बढ़ाया।
समापन समारोह का मंच संचालन श्री देवकुमार जी मंत्री आर्य समाज टंकारा ने बड़े ही अनुठे ढंग से किया।
सहभोज के उपरांत खुशी खुशी सभी अपने गंतव्य स्थानको नए संकल्प के साथ प्रस्थान हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here