आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर 6 दिसंबर 2021 से 11 दिसंबर 2021 तक स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम कटाई पाली धर्मजयगढ़ जिला रायगढ़ में आयोजित किया जा रहा है इस शिविर के मुख्य संयोजक श्री राजीव आर्य प्रांतीय संचालक डॉ रामकुमार पटेल और महामंत्री डॉ वेदव्रत जी है वरिष्ठ और व्यायाम शिक्षक श्री सत्यम आर्य दिल्ली एवं व्यायाम शिक्षिका अभिलाषा आर्य जी है तथा छत्तीसगढ़ के व्यायाम शिक्षक साहिल आर्य लोमस आर्य भी उपस्थित है
