टांडा उत्तर प्रदेश मैं चल रहा है आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर
अंबेडकर जिले के टांडा तहसील में आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन प्रातः काल व्यायाम करते हुए आर्यवीर। व्यायाम का प्रशिक्षण दे रहे आर्य वीर दल के वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक डॉ हरी सिंह आर्य व वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक राजेश आर्य।