आर्यवीर वीरांगनाओं का प्रांतीय प्रशिक्षण शिविर

0
154

आर्यवीर एवं आर्यवीरांगनाओं का प्रान्तीय आर्यवीर दल शिविर

1 जून से 5 जून, 2023 आर्यवीर (लड़कों) के लिए

7 जून से 11 जून, 2023 आर्यवीरांगना (लड़कियों) के लिए

स्थान :- गुरुकुल कुरुक्षेत्र, हरियाणा

पावन सान्निध्य : आचार्य श्री देवव्रत जी, महामहिम राज्यपाल, गुजरात एवं संरक्षक, गुरुकुल कुरुक्षेत्र मार्गदर्शन : श्री राधाकृष्ण आर्य जी, प्रधान, आर्य प्रतिनिधि सभा, हरियाणा

धर्मप्रेमी सज्जनों, देवियों !आपको जानकर बहुत प्रसन्नता होगी कि गुरुकुल कुरुक्षेत्र में प्रान्तीय आर्यवीर / आर्यवीरांगना दल शिविर लगाया जा रहा है जिसमें आर्यवीर दल के अनुभवी व्यायाम शिक्षकों द्वारा आर्यवीरों का व शिक्षिकाओं द्वारा आर्य वीरांगनाओं को शारीरिक विकास हेतु योगासन, प्राणायाम, दण्ड-बैठक, कराटे, पी.टी. एवं सूर्य नमस्कार आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही बौद्धिक एवं आत्मिक विकास हेतु सन्ध्या-यज्ञ, नैतिक-शिक्षा, शिष्टाचार एवं व्यक्तित्व विकास आदि का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। शिविर में भाग लेने वाले आर्यवीरों व आर्यवीरांगनाओं को जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने व ऊँचा उठने की प्रबल प्रेरणा दी जाएगी।

इसमें भाग लेने वाले युवक एक खाकी निक्कर, सफेद बनियान, चादर ओढ़ने हेतु, कॉपी-पेन तथा अन्य दैनिक उपयोग के वस्त्रआदि लेकर आएँ ।

युवतियों के लिए: एक जोड़ा सफेद सलवार कमीज, जूते, केसरिया चुन्नी, एक चादर ओढ़ने हेतु, एक कॉपी-पेन तथा दैनिक उपयोग के वस्त्र आदि साथ लेकर आएँ। अपने साथ कोई कीमती सामान न लाएँ।सूचना : शिविर की तिथियों से पहले पंजीकरण करवाएँ।

सूचना : शिविर की तिथियों से पहले पंजीकरण करवाएँ। शिविर शुरू होने के बाद रजिस्ट्रेशन नहीं किए जाएंगे।पंजीकरण शुल्क : 100/-

शिविर अध्यक्ष : श्री राजकुमार गर्ग प्रधान, गुरुकुल कुरुक्षेत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here