आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर महराज पुर मध्य प्रदेश

0
95

आर्यसमाज महराजपुर छतरपुर मध्य प्रदेश

 

मई माह में लगाएगा निःशुल्क शिविर। महाराजपुर: आर्य समाज महाराजपुर 2 मई से 8 मई 2022 तक निशुल्क आर्य वीर दल का शिविर लगाने जा रहा है।

उक्त शिविर में 12 से 25 वर्ष तक के युवाओं को आत्मरक्षा के गुण जैसे जूडो कराटे, तलवार, भाला लाठी एवं विभिन्न प्रकार के शारीरिक व्यायाम दूरदराज से बुलाए गए प्रशिक्षकों द्वारा सिखाए जाएंगे। आर्य समाज के सभासदों द्वारा पूछने पर बताया गया कि आर्य वीर दल का यह शिविर बिल्कुल निशुल्क है जिसमें 12 से 25 वर्ष तक के युवा भाग ले सकते हैं। दिनांक 2 मई से 8 मई तक चलने वाले इस सातदिवसीय शिविर में आवास, स्वल्पाहार, सुबह एवं शाम का खाना तथा प्रशिक्षण सबकुछ नि:शुल्क रहेगा। शिविर में भाग लेने वाले शिविरार्थियों को कम से कम 6वी कक्षा पास होना अनिवार्य है तथा शिविर में प्रशिक्षकों द्वारा निर्धारित नियमो का पूर्ण अनुशासन में रहकर पालन करना होगा। शिरार्थियों को सातों दिवस शिविर में ही रहना पड़ेगा जहां उन्हें शिविर की दिनचर्या के अनुसार चलना होगा इसके अलावा उनका शारीरिक विकास के साथ-साथ अध्यात्मिक विकास भी होगा शिविरार्थियों की संख्या सीमित है इसलिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर शिविर में बच्चों के रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। ज्ञात हो कि आर्य समाज महाराजपुर मानव कल्याण हेतु विभिन्न प्रकार के शिविर जैसे वैदिक ज्ञान विज्ञान शिविर, नेत्र शिविर,महिला उत्थान शिविर आदि का आयोजन समय-समय पर करता आ रहा है किंतु बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु यह पहला निशुल्क शिविर होगा जिसमें प्रातः 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक बच्चों को एक संयमित दिनचर्या के तहत संस्कारित गुणों के साथ-साथ शरीर के सर्वांगीण विकास हेतु सीखने का अनुभव प्राप्त होगा । आर्य समाज महाराजपुर इस शिविर को लगाने में बहुत अधिक धनराशि व्यय करेगा। राष्ट्र निर्माण में युवाओं को प्रशिक्षित करने के पुनीत कार्य में जो दान दाता दान देने के इच्छुक हो वे आर्य समाज महाराजपुर मैं दान राशि जमा करके रसीद प्राप्त कर सकते हैं।

 

  1. अधिक जानकारी के लिए निम्न मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है।

9589582626, 9826285402, 8982561737, 9755585458

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here