*व्यक्तित्व एवं चरित्र निर्माण शिविर का समापन**देश की आजादी में आर्य समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही – विधायक चक्रधर सिदार* पुसौर, आर्य समाज द्वारा युवाओं को समर्पित शाखा आर्य वीर दल छत्तीसगढ़ के द्वारा युवाओं में शारीरिक एवं बौद्धिक विकास हेतु गेरवानी में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। आर्य वीर दल छत्तीसगढ़ के प्रांत अध्यक्ष डॉ रामकुमार पटेल के निर्देशन में छत्तीसगढ़ आर्य वीर दल के कोषाध्यक्ष दुखनासन आर्य व जिला प्रभारी घनश्याम पटेल के संयोजकत्व में 5 दिन तक शिविर चला। आर्य वीर दल के कुशल प्रशिक्षक रुपेंद्र आर्य, लोमस आर्य व साहिल आर्य के द्वारा शिविर में 105 बच्चों को निरंतर 5 दिन तक प्रशिक्षण दिया गया। आज समापन के अवसर पर स्थानीय विधायक चक्रधर सिंह सिदार ,,कोसरंगी के आचार्य कोमल कुमार,, गुरुकुल तरंगा से आचार्य राकेश कुमार सहित अंचल के जनपद सदस्य, संगठन के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिको ने शिविर में छात्रों के प्रदर्शन को देखा, तीरंदाजी में दक्ष ब्रह्मचारी द्वारा धनुष बाण से पुष्पमाला को साधते हुए विधायक चक्रधर सिदार का माल्यार्पण कर सबको अचंभित किया। आर्य वीर दल द्वारा प्रशिक्षण में सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार, सर्वांग सुंदर व्यायाम ने सब को सम्मोहित किया। मंच से पूरे कार्यक्रम का सराहना करते हुए विधायक चक्रधर सिदार ने आजादी में आर्य समाज के उपस्थिति पर प्रकाश डाला। ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी पटेल ने आर्य समाज की स्थापना एवं देश निर्माण में स्वामी श्रद्धानंद जी के अवदान तथा स्वामी दयानंद द्वारा लिखित सत्यार्थ प्रकाश का जिक्र करते हुए कहां सच्चे समाज के निर्माण में इनका अहम भूमिका रही एवं आने वाले समय में राष्ट्र निर्माण में इनकी भूमिका रहेगी। प्रांत अध्यक्ष डॉ रामकुमार पटेल ने आर्य समाज के उद्देश्य एवं आर्य वीर दल के आगामी आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा हम निरंतर राष्ट्र निर्माण में अपने आप को समर्पित करते रहेंगे। कोसरंगी के आचार्य कोमल कुमार ने आयोजकों एवं सहयोग करने वालो काआभार मानते हुए अपना विचार रखा पूरे शिविर में अपने कुशल मार्गदर्शन एवं सतत निरीक्षण करते हुए आचार्य राकेश कुमार ने अपने ओजस्वी वाणी से पूरे कार्यक्रम का संचालन करते हुए युवाओं में एक जोश भरने का कार्य किया आयोजन से प्रभावित होकर विधायक चक्रधर सिदार ने ऐसे कार्यक्रम सभी जगह हो और इस राष्ट्रहित कार्य में सभी का सहयोग हेतु कहा।पूरे कार्यक्रम में सरपंच नेत्रानंद पटेल,रायगढ इस्पात,एन आर इस्पात,अशोक गुप्ता,प्रकाश गुप्ता,अतीश प्रधान,अनिल शास्त्री,विभूति प्रधान,विकाश सेठ सहित स्थानीय निवासियों का भरपूर सहयोग रहा।