आर्य वीर दल प्रशिक्षण शाखा शिविर औरदा एवं नदीगांव रायगढ़ छत्तीसगढ़

0
124

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औरदा रायगढ़ छत्तीसगढ़ में शनिवार से बुधवार तक चल रहे आर्य वीर दल शाखा प्रशिक्षण का समापन श्री रामकृष्ण प्रधान जी, स्कूल के पीटीआई प्रेमकुमार नायक सर प्रिंसिपल एवम स्कूल के शिक्षकों की उपस्थिति में 23 तारीख बुधवार को समापन किया गया यह प्रशिक्षण व्यायाम शिक्षक साहिल आर्यवीर के द्वारा दिया जा रहा था जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया और इस पांच दिवसीय शिविर को सफल बनाया शिविर में बच्चों को सर्वांग सुंदर व्यायाम आसन प्राणायाम सूर्य नमस्कार भूमि नमस्कार  कराटे के साथ साथ कई अच्छी-अच्छी बातें सिखाई गई जिससे उनके अच्छे चरित्र का निर्माण हो सके l

 आर्य वीर दल प्रशिक्षण शाखा नदीगांव जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ व्यायाम शिक्षक साहिल आर्यवीर छत्तीसगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here