आर्य वीर दल प्रांतीय शिविर बंगाल

0
97

*आर्य वीर दल प्रांतीय शिविर बंगाल*

चरित्र निर्माण प्रशिक्षण शिविर 2 मार्च से दर्ज 10 मार्च 2022

ब्रम्हचर्यस गुरुकुलम् के वैदिक पितृ मोक्षधाम वीरपाड़ा अलीपुरद्वार बंगाल

 

सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन शुल्क ₹300

शिविर में भाग लेने हेतु अपना रजिस्ट्रेशन तुरंत करें👇
https://forms.gle/MDQ8b2Wx9PNNEyCQ6

व्यायाम शिक्षक
*रुपेन्द्र आर्य छत्तीसगढ़*
देवाशीष दत्त बंगाल

*निर्देश*

शिविरार्थी साथ में लायें – यहां इन दिनों हल्का सर्दी का मौसम रहेगा उसी हिसाब से ओढ़ने -बिछाने का  बिस्तर , ड्रेस- (खाकी हाफ पेण्ट ,सफेद शर्ट, शेंडो गंजी 2 ,सफेद मोजे 2 जोडी , सफेद पीटी जूते ) टार्च , काॅपी, कलम ,थाली ,कटोरी ,चम्मच, गिलास , तौलिया, साबुन नहाने +धोने , ब्रश, तैल ,
क्या न लायें- घड़ी, किसी भी प्रकार का आभूषण,  मोबाइल किसी भी प्रकार का कीमती सामान नहीं लाना है। यदि लाते हैं तो शिविर स्थल पर आपको जमा कराना होगा। अंतिम दिन आपको वापस कर दिया जाएगा।

मार्गदर्शन- न्यू जलपाईगुड़ी से वाया माल होते हुए अलीपुरद्वार रेलवे लाइन पर दलगांव (वीरपाड़ा)स्टेशन उतरकर ई-रिक्शा या ओटो द्वारा गुरुकुल पहुंचें । असुविधा होने पर इन 06295907635, 7601821830, 9163013246 से सम्पर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here