आर्य वीर दल के कार्यक्रम पूरे देश में अनेक रूपों में आयोजित होते रहते हैं। जून महीने में सभी विद्यालयों की छुट्टियां होने के कारण से एक-एक सप्ताह के शिविरों का आयोजन किया जाता है परंतु जिस समय विद्यार्थियों की छुट्टियां नहीं होती तो उस समय आर्यवीर तैयार करने के लिए शाखा एक विकल्प होती है। शाखा सुबह और शाम को एक निश्चित समय पर लगाई जाए तो शाखा में भी आर्य वीर दल के कार्यकर्ता और शिक्षक तैयार हो सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए –
शिक्षक सुनील आर्य
ग्राम मानपुर में आर्य वीर दल की शाखा लगा रहे हैं यह शाखा 1 जुलाई से 15 जुलाई को समाप्त होगी । इससे पूर्व ग्राम पहाड़ी और ग्राम वहीं में भी शिविर लग चुके हैं
आर्य वीर दल पलवल निरंतर गांव गांव में आर्य वीर दल की शाखाओं का संचालन कर रहा है। यह शिविर 20 गांव में लगेंगे जो महानुभाव अपने गांव अथवा अपने विद्यालय में आर्य वीर दल की शाखा या शिविर लगवाना चाहते हैं कृपा करके आर्य वीर दल के अधिकारियों से संपर्क करें।
