आज दोपहर 12-00 बजे आर्य वीर दल कैथल की एक महत्वपूर्ण बैठक मण्डलपति श्री संजय सेतिया जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें आर्य वीरों के अतिरिक्त आर्य समाज, क्योड़क गेट, कैथल के प्रधान व मन्त्री ने भी भाग लिया। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 23 दिसम्बर को स्वामी श्रद्धानन्द बलिदान दिवस आर्य समाज व आर्य वीर दल सामूहिक रूप से मनाएंगे। इसके अतिरिक्त दिनांक 14 जनवरी 2022 को मकर सक्रांति का पर्व भी प्रातः 7-00 बजे आर्य समाज की चारदीवारी से बाहर निकल कर राजीव गान्धी पार्क में मनाया जायेगा।
प्रेषक :-
धर्म वीर आर्य
सदस्य केन्द्रीय कार्यकारणी
आर्य वीर दल, हरियाणा