आर्य वीर दल जिला मुरैना का सात दिवसीय युवा चरित्र निर्माण एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन

आर्य समाज मुरैना में दिनांक 18/मई/2023से प्रारंभ होकर दिनांक 24/मई/2023 को व्यायामाचार्य आचार्य श्री सत्यम् जी आर्य के निर्देशन में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ ।

जिसमें 38 शिविरार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
आर्य समाज मुरैना के द्वारा भोजन, आवास की व्यवस्था की गई । शिविर में आचार्य हरीशंकर अग्निहोत्री, डॉ नरेंद्र अग्निहोत्री एवं स्वामी ओंकारानन्द सरस्वती जी द्वारा शिविरार्थियों को मार्गदर्शन दिया गया।

आचार्य सत्यम् जी द्वारा वैदिक संस्कृति के बारे में शिविरार्थियों को मार्ग दर्शन दिया गया
योगासन, लाठी प्रदर्शन, आसान पिरामिड , मानव निर्मित पुल बनाना नियुद्धम् का प्रशिक्षण दिया गया और समापन के दिन प्रदर्शन भी किया गया उपस्थित जन समूह ने शिविरार्थियों के प्रदर्शन के सम्मान में नारे लगाकर उत्साह वर्धन किया
आर्य समाज मुरैना के प्रांगण में प्रांतीय सभा के उप प्रधान श्री मानसिंह जी की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार बंसल जी विशिष्ट अतिथि श्री कुलश्रेष्ठ जी ,डॉ जयपाल सिंह जी संरक्षक आर्य वीर दल जिला मुरैना और आर्य समाज मुरैना के प्रधान डॉ ज्ञान शंकर शर्मा,मंत्री श्री विजयेन्द्र श्रीवास्तव जी एवं अन्य पदाधिकारियों तथा मुरैना जिले के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई ।

श्री मानसिंह जी,डॉ जयपाल सिंह जी और श्री बंसल जी, कुलश्रेष्ठ जी, श्री केशव मुनि द्वारा शिविरार्थियों का उद्बोधन,मार्ग दर्शन, तथा उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी।
शिविर का नेतृत्व कमल किशोर शर्मा संचालक आर्यवीर दल जिला मुरैना के द्वारा किया गया अपनी टीम के श्री गजेंद्र सिंह जी कोषाध्यक्ष,राजकमल जी, श्री केशव जी शिक्षक,छोटू शर्मा , चंदन सिंह आर्य ने उपस्थित रहकर व्यवस्था में सहयोग किया गया राजकमल के विशेष योगदान से प्रभावित होकर जिला संचालक ने उन्हें जिला महामंत्री का उत्तरदायित्व देकर उनका उत्साह वर्धन किया। मंच का संचालन आचार्य सत्यम जी द्वारा किया गया आर्य वीर दल जिला संचालक श्री कमल किशोर शर्मा ने सभी का स्वागत किया और अपने उद्बोधन में संगठन के कार्यों और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए एक सहस्त्र आर्यवीर और एक सहस्त्र आर्य वीरांगना प्रशिक्षित कर संस्कृति की रक्षा एवं राष्ट्र की सेवा में प्रस्तुत करने का कृत संकल्प लिया
इस प्रशिक्षण शिविर में सहयोग के लिए सभी महानुभाव एवं संस्थाओं से प्राप्त सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।