*श्री धर्मेन्द्र जिज्ञाषु* जी को आर्य वीर दल, हरियाणा का *कार्यकारी मन्त्री* बनाये जाने पर बहुत – 2 बधाई व शीर्ष नेतृत्व का आभार। विदित हो कि *श्री धर्मेन्द्र जिज्ञाषु* जी लम्बे समय से आर्य वीर दल से जुड़े है व आर्य वीर दल फरीदाबाद के मंत्री भी है। विदित हो कि आपने भगत सिंह जी जीवन पर शोध करके उनकी जीवनी भी लिखी है व आर्य वीर दल हरियाणा के इतिहास लिखने का ऐतेहासिक कार्य भी आप ही कर रहे है इसके अतिरिक्त और भी लेखन कार्य करते रहते है आपके गांव में शाखा निरन्तर चल रही है जिसकी झलकियां आप whatsapp पर हर रोज देखते रहते है इसके अतिरिक्त आप एक उच्च प्रशासनिक अधिकारी भी है हमे यह कहते हुए गर्व महशुस हो रहा है कि आप जैसे कर्मठ आर्य समाज के दीवाने ऋषि भक्त को आर्य वीर दल हरियाणा की जिम्मेवारी दी गयी है। समय- 2 पर दल हो या फिर आर्य समाज सभी के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेते है व आर्थिक सहयोग भी करते है मुझे आशा ही नही पूरा विश्वास है कि आपके नेतृत्व में आर्य वीर दल हरियाणा बुलन्दियों को छुऐ गा ।