मान्यवर , सादर अवगत कराना है कि सनातन धर्म संस्था , बस्ती द्वारा भारत विकास परिषद , वशिष्ठ – शाखा बस्ती व आर्य वीर दल बस्ती तथा शक्ति संगठन बस्ती व अन्य सामाजिक लोगों के सहयोग से वीरों और वीरांगनाओं के शारीरिक , बौद्धिक व चरित्र निर्माण हेतु शिविर का आयोजन उर्मिला एजूकेशनल एकेडमी में किया गया है । शिविर का प्रथम वर्ष का पाठ्यक्रम पूरा होने पर इस चरित्र निर्माण शिविर का भव्य रुप से प्रदर्शन व समापन कल ज्येष्ठ शुक्ल प्रतिपदा संवत २०७ ९ ( 31 मई 2022 ई ० ) को होना सुनिश्चित हुआ है । आपसे विनम्र आग्रह है कि आप सपरिवार व अपने साथ कुछ अन्य भद्रजनों , अभिभावकों , राष्ट्रप्रेमियों , धर्मप्रेमियों को इस समापन अवसर पर सायं ३.३० बजे पधारें और वीर , वीरांगनाओं के प्रदर्शन का अवलोकन कर हम सभी को सुझाव व आशीर्वाद देकर हमारा मनोबल बढ़ाएं और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभाशीष देने की कृपा करें । आपके आने से हमारा उत्साहवर्धन होगा और हमें बल मिलेगा । निवेदक / आयोजक सनातन धर्म संस्था – बस्ती मुख्य सहयोगी संस्था – भारत विकास परिषद , वशिष्ठ शाखा – बस्ती
Good