युवा चरित्र निर्माण शिविर बहरोड ,

0
75

शुभारंभ -29 मई 2023

समापन – 4 जून 2023

स्थान – बहरोड, राजस्थान

देश के युवाओं को सही दिशा प्रदान करने के लिए और उन्हें शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए , अपने राष्ट्र का प्राचीन इतिहास को देश के युवाओं तक पहुंचाने के लिए देश से के कोने-कोने में आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है इस श्रृंखला में बहरोड़ राजस्थान में युवाओं के लिए चरित्र निर्माण एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

आधुनिक काल के द्रोणाचार्य डॉक्टर स्वामी देवव्रत सरस्वती जी ने आर्य वीरों का बढ़ाया उत्साह।

जूडो कराटे, योग, लेजियम , तलवारबाजी तथा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण इस शिविर में विशेष आकर्षण का केंद्र रहा | इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आर्य वीरों ने आत्मरक्षा का प्रशिक्षण तथा देशभक्ति का जो संकल्प इस शिविर से लिया है वह देश व समाज की उन्नति में अवश्य ही सहायक होगा | आर्य वीर दल के शिविरों में प्रत्येक वर्ष बढ़ रही संख्या समाज के लिए एक अच्छा सूचक है | इस समापन समारोह में आर्य वीरों की पीटी ,कराटे ,योग तथा लेजियम की गतिविधियों को देखने के लिए बहरोड से लगभग 400 से अधिक आर्य जनों ने भाग लिया | इस शिविर के सफलतापूर्वक समापन समारोह में डॉ देवव्रत आचार्य जी ने बताया कि आर्य वीर दल एक ऐसा संगठन है जो बच्चों की शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक उन्नति के साथ-साथ सामाजिक उन्नति में सहायक है | इस अवसर पर आर्य वीर दल के शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here