सार्वदेशिक आर्य वीर दल वाराणसी परिमंडल द्वारा स्वतंत्रता दिवस के *अमृत महोत्सव* के शुभ अवसर पर विशेष कार्यक्रम के साथ ही विशाल

मोटरसाइकिल रैली का सफल आयोजन किया गया रैली महर्षि दयानंद काशी शास्त्रार्थ स्थल, दुर्गा कुण्ड से प्रारंभ होकर वाराणसी महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरती हुई नगर के चेतगंज चौराहे पर समाप्त हुई।इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में आर्य वीरों एवं आर्यो द्वारा भाग लिया गया सम्पुर्ण मार्ग देशभक्ति के नारों से गुंजायमान रहा।

॥ ओ३म् ॥
अस्माकं वीरा उत्तरे भवन्तु
जगत गुरु महर्षि दयानंद सरस्वती की – जय
महात्मा नारायण स्वामी की – जय
ओ३म् का झंडा – ऊंचा रहे
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
कृष्ण कुमार आर्य
चेतगंज, वाराणसी