आर्य महासम्मेलन, जयपुर

0
44

मान्यवर बन्धु सादर नमस्ते अत्यन्त हर्ष का विषय है कि महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर

आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान के तत्वाधान में –

राजस्थान प्रदेश का आर्य महासम्मेलन जयपुर में दिनांक 23-24 सितंबर को आयोजित किया जाएगा ,जिसमें आर्य वीर दल राजस्थान के द्वारा एक हजार आर्य वीरों का भव्य व्यायाम प्रदर्शन किया जाएगा ,

आपके क्षेत्र से भाग लेने वाले आर्य वीरों की संख्या की सूचना 9001434484 पर भेजें जिससे कि आर्य वीरों के लिए आर्य प्रतिनिधि सभा की ओर से गणवेश की व्यवस्था की जा सके , आपके आर्य वीरों की सूचना आगामी पांच दिन में लिखवा देवें जिससे गणवेश व्यवस्था समय पर पूरी हो सके । इसके साथ यदि आपके आर्य वीरों के द्वारा व्यायाम प्रदर्शन में शामिल होने की सूचना भी उपलब्ध करावें ।

आदरणीय श्री किशनलाल जी गहलोत प्रधान व श्री जीववर्धन जी शास्त्री मन्त्री के नेतृत्व में वर्षों बाद आयोजित होने वाले सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर ऋषि के प्रति सच्ची श्रद्धा प्रकट करने के अवसर का लाभ उठावें । धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here