आर्य बालक व्यक्तित्व विकास शिविर (आवासीय)
03 से 09 जून 2023
महर्षि दयानन्द सरस्वती स्मृति भवन न्यास, जोधपुर
बालकों में सुसंस्कारों के पल्लवन, शारीरिक एवं आत्मिक उन्नति के लिये न्यास द्वारा आवासीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 12 से 20 वर्ष के आयुवर्ग के बालकों अनुशासित परिवेश में बहुमुखी विकास का अवसर प्राप्त होगा
अनुशासित दिनचर्या, योग, व्यायाम, खेल, लाठी, तलवार, निशानेबाजी, आत्म रक्षा यज्ञ, संध्या, बौद्धिक, प्रश्नोत्तर शैली में चर्चा, प्रेरक लघु चलचित्र, व्यक्तित्व विकास
निवेदक
विजयसिंह भाटी प्रधान
आर्य किशनलाल गहलोत मन्त्री
जयसिंह गहलोत पालड़ी कोषाध्यक्ष
महर्षि दयानन्द सरस्वती स्मृति भवन न्यास, जोधपुर
पंजीयन हेतु सम्पर्क : ईमेल mdssnyas@gmail.com
चलभाष : 9829027481, 9829027460,