आवश्यक सूचना :-
वैदिक साधन आश्रम, तपोवन, नाला पानी, देहरादून के द्वारा जरूरतमंद परिवारों के कक्षा 5 व 6 के 10-12 बालकों की निःशुल्क शिक्षा, आवास तथा भोजन की व्यवस्था की जा रही है। बच्चे आश्रम में निवास करते हुए आश्रम द्वारा संचालित स्कूल “तपोवन विद्या निकेतन” में शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
बच्चों को वैदिक संस्कारों से युक्तकर योग्य बनाने का प्रयास :-
आश्रम द्वारा भविष्य में इन बच्चों की उच्च शिक्षा प्राप्त करने भी सहायता की जायेगी। इन बच्चों को वैदिक संस्कारों से युक्त कर योग्य समर्थ बनाने हेतु एक ऐसे योग्य विवाहित प्रशिक्षक की आवश्यकता है जो आश्रम में रहकर इनकी उचित देखभाल, दिनचर्या, होमवर्क व वैदिक सिद्धांतों का परिज्ञान कराते हुए इन्हें आर्यवीर दल का प्रशिक्षण देने में समर्थ हो।

बच्चों के इस प्रकार के निर्माण के साथ-साथ प्रशिक्षक आश्रम में प्रातःकाल शारीरिक आसन, व्यायाम, श्वसन क्रियाओं व प्रारंभिक स्तर पर वैदिक प्राणायामों को भी सिखाने की योग्यता वाला हो।
आश्रम द्वारा प्रशिक्षक को सपरिवार आवास, बिजली पानी व्यवस्था के साथ योग्यता व अनुभवानुसार सम्मानित मानदेय दिया जायेगा ।इच्छुक अभ्यर्थी आश्रम सचिव श्री प्रेम प्रकाश शर्मा जी, मो. नं. 9412051586 एवं आचार्य आशीष आर्य जी, वाट्स एप नं. 9015116885 से संपर्क कर सकता है।
धन्यवाद ।
Table of Contents
इसे भी पढ़ें।
आर्य वीर दल के स्थापना दिवस पर निकाला गया विशाल पथ-संचलन आगर मध्य प्रदेश 2023
आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर एवं चौथा वैदिक धर्म महोत्सव 2023