आर्य वीरांगना दल, राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर 2023

0
219
आर्य

सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल

राष्ट्रीय शिविर का आयोजन

दिनांक 16 से 23 जून 2023

स्थान :-

आर्ष महाविद्यालय कन्या गुरुकुल, नरेला, दिल्ली – 110040

शिविराध्यक्ष :- स्वामी देवव्रत सरस्वती

आर्य

सार्वदेशिक आर्यवीर दल की इकाई सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल का राष्ट्रिय शिविर 16 से 24 जून, 2023 तक कन्या गुरुकुल नरेला में लगाया जायेगा जिसमें आर्य वीरांगनाओं को शाखानायक श्रेणी का शारीरिक प्रशिक्षण सुयोग्य शिक्षकों द्वारा दिया जायेगा ।

प्रवेश शुल्क :- 600/- रुपये

आवश्यक सामान :- गणवेश सफेद कुर्ता, सलवार, सफेद मोजे व जूते, केसरिया चुन्नी, लाठी, नोटबुक, अन्य दैनिक प्रयोग में आने वाला आवश्यक सामान। पाठ्य पुस्तकें शिविर की ओर से दी जायेंगी।

आर्य वीरांगना आर्य वीरागंना दल अथवा आर्य समाज के अधिकारी का संस्तुति पत्र, अपना पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड की फोटोकापी भी साथ लायें । जिन्होंने आर्यवीरांगना दल की प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण की है उन्ही को प्रवेश मिलेगा। अपने साथ

कीमती सामान न लायें ।

मार्ग :- पुरानी दिल्ली से 131, 136 नम्बर बस पकड़कर कन्या गुरुकुल पहुंचें। दिल्ली से रेल द्वारा नरेला रेलवे स्टेशन से टैम्पो द्वारा कन्या गुरुकुल पहुंचें।

सोमवीर शास्त्री :- महामन्त्री 9999299300

आचार्या सविता :- आचार्या 9999655363

चौधरी देवीसिंह मान :- प्रधान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here