आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर बीरपारा बंगाल इस शिविर का समापन 10 मार्च को होगा
इस शिविर के मुख्य व्यायाम शिक्षक रुपेन्द्र आर्य छत्तीसगढ़
सहयोगी शिक्षक मिराज एवं देवाशीष जी हैं एवं निर्देशन आर्य वीर दल बंगाल के संचालक योगेश शास्त्री जी हैं
प्रशिक्षण के व्यवस्थापक ब्रम्हचर्यस गुरुकुलम बीरपारा के सहयोग से चल रहा है ।