“छत्तीसगढ़ में आर्य वीर दल शिविर” आर्य वीर दल शिविर के विषय में छत्तीसगढ़ का अपना एक इतिहास रहा है ।जब छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का विभाजन नहीं हुआ था तब से ही छत्तीसगढ़ के क्षेत्र से बहुत सारे बच्चे शिविरों में भाग लेते थे और राष्ट्रीय शिविर तक पहुंचते थे । जिसमें अनेक लोग व्यायाम शिक्षक बनकर अपने-अपने क्षेत्रों में स्वरों का आयोजन किया जिससे धीरे-धीरे इस क्षेत्र में आर्य वीर दल की एक लहर पैदा कर दी थी । वर्तमान में प्रधान संचालक स्वामी देवव्रत जी ने सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया , वर्तमान में डॉ रामकुमार पटेल जी को संचालक के रूप में एवं डॉक्टर वेदव्रत जी को मंत्री के रूप में नियुक्त किया है। इसमें सबसे बड़ी आशा एवं खुशी की बात यह है कि डॉक्टर वेदव्रत जी अपने सरकारी सेवा से 31 मार्च को सेवानिवृत्त हुए हैं । अब आगे वो अपना पूरा समय आर्य वीर दल के लिए लगाने का निश्चय किया है। इसी भावना को मूर्त रूप देते हुए मंत्री जी ने अपने ही क्षेत्र में 4 जगहों पर शिविर का आयोजन दिनांक 25 मार्च 2022 से किया। इसका समापन 31 मार्च को हुआ । इसी समापन कार्यक्रम के मध्य आर्य वीर दल छत्तीसगढ़ ने डॉ वेदव्रत जी का भव्य सम्मान किया इस सम्मान कार्यक्रम में सक्ती नगर के कुछ सम्मानित व्यक्ति एवं विद्यालय परिवार भी सम्मिलित हुआ इस पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रामकुमार पटेल संचालक आर्य वीर दल छत्तीसगढ़ जीने की एवं मुख्य अतिथि माननीय श्री राम कुमार पटेल (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) अध्यक्ष शाकंभरी बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन रहे । इस कार्यक्रम में आर्य वीर दल के कोषाध्यक्ष आचार्य रणवीर जी उपसंचालक आचार्य कपिल जी क्षेत्र के बीडीसी सरपंच के साथ अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे । यह सम्पूर्ण कार्यक्रम शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोंठी सक्ती जिला जांजगीर चांपा में संपन्न हुआ विद्यालय के प्रधान पाठक साहू जी एवं संकुल समन्वयक कीर्ति चंद्रा जी का विशेष सहयोग रहा बच्चों को प्रशिक्षण देने का काम व्यायाम शिक्षक कीर्तिपाल जी ने किया।कार्यक्रम में आचार्य राकेश जी एवं आचार्य कोमल जी भी उपस्थित रहे मांगेराम अग्रवाल भी उपस्थित रहे